भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"कहो नूरी / कुमार रवींद्र" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार= कुमार रवींद्र |संग्रह=और...हमने सन्धियाँ कीं / क…) |
(कोई अंतर नहीं)
|
10:42, 24 मई 2011 के समय का अवतरण
कहो नूरी !
झील फिर कब गीत होगी
याद तुमको
झील की हर लहर में कल
शाइरी थी
जल बहा था
शिव-जटाओं से
उसी से यह भरी थी
रहे सदियों
झील-तट पर पीर-जोगी
तुम रहीं चुप
रात-भर केसर-वनों में
आग दहकी
हाँ, सुबह से
एक भी चिड़िया
नहीं है आज चहकी
धुआँ-ओढ़े
वक़्त यह लग रहा ढोंगी
झील पर
चिनगारियाँ बिखरीं
शिकारे भी जले हैं
डरो मत
संतूर के सुर
झील के अब भी तले हैं
उन्हें साधो
तभी जल होंगे निरोगी