भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"और टूटी बाँसुरी होना / कुमार रवींद्र" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार= कुमार रवींद्र |संग्रह=और...हमने सन्धियाँ कीं / क…) |
(कोई अंतर नहीं)
|
10:44, 24 मई 2011 का अवतरण
और...
टूटी बाँसुरी होना समय का
यही सच है
नदी बहकर आ रही है
गए-युग से
आँसुओं की
आहटें भी पास हैं बिल्कुल
वनैले जंतुओं की
ऐसा ही रहा है
हर तरफ माहौल भय का
यही सच है
जो अलौकिकता रही थी
आँख में
वह चुक चुकी है
महासमरों की पुरानी अनी
पाँवों में भूँकी है
प्रश्न भी
धुँधला गया है जय-अजय का
यही सच है
रास होना
एक पल का था करिश्मा
हुआ ओझल
बाँसुरी भी क्या करेगी
वक़्त ही हो रहा पाग़ल
वक़्त को भी
चाहिए मौसम प्रलय का
यही सच है