भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"'ज़िया' ज़मीर / परिचय" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(नया पृष्ठ: <poem> ‘ज़िया’ ज़मीर जन्मतिथि : 07-07-1977 जन्मस्थान : सहारनपुर, उत्तर प्रद…)
 
(कोई अंतर नहीं)

22:09, 3 जून 2011 के समय का अवतरण

‘ज़िया’ ज़मीर

जन्मतिथि : 07-07-1977
जन्मस्थान : सहारनपुर, उत्तर प्रदेश, भारत।
प्रकाशित पुस्तकें : ख़्वाब-ख़्वाब लम्हे (ग़ज़लों का संकलन उर्दू में) वर्ष 2010 में प्रकाशित ।
पुरूस्कार : विभिन्न संस्थाओं द्वारा पुरस्कृत ।
सम्पर्क  : निकट जेड बुक डिपो, चौकी हसन खाँ, मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश, भारत।
मोबाइल : 91-9319053181

‘ज़िया’ ज़मीर का जन्म सहारनपुर में हुआ। इनके पिता मशहूर शायर जनाब ज़मीर दरवेश हैं। बचपन से ही घर में शायरी का माहौल देखा । बड़े-बड़े शायर आया करते थे और शेरो-शायरी हुआ करती थी। इस कारण शायरी इनको विरासत में मिली और शायराना माहौल मिलने के कारण यह शौक़ परवान चढ़ता चला गया। इन्होंने शायरी 2001 से शुरू की। वर्ष 2010 में ग़ज़लों का पहला संकलन "ख़्वाब-ख़्वाब लम्हे" के नाम से उर्दू में प्रकाशित हुआ। इनकी रचनाएँ देश-विदेश की विभिन्न उर्दू-हिन्दी की पत्रिकाओं में छपती रहती हैं। टेलीविज़न से भी इनकी रचनाएँ प्रसारित होती रहती हैं। ज़िया ज़मीर टैक्सेशन के कामयाब वकील हैं। विभिन्न सामाजिक कार्यक्रमों में बढ़ चढ़ कर भाग लेते हैं। ग़ज़ल, नज़्म, माहिये, दोहा और नात कहते हैं ।