भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"माँ / नील कमल" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=नील कमल |संग्रह=हाथ सुंदर लगते हैं / नील कमल }} {{KKCatKa…)
 
(कोई अंतर नहीं)

09:26, 10 जून 2011 के समय का अवतरण

प्रेमिका के लिए लेकर
माँ का कलेजा, जाते हुए
जब बेटा खाता था ठोकर

बोल उठता था कलेजा
बेटा, चोट तो नहीं आई,

तब से अब तक, दुनिया
बदल चुकी करवटें

प्रेमिका के दरवाज़े से
खाकर ठोकर, बेटा
लौटता है माँ के पास

माँ आश्वस्त होती है कि
लौटना है विश्वास की वापसी

विश्वास लेकिन छलता है
माँ-बेटा दोनों को
बीच में आता है बाज़ार

जिगर के टुकड़े का जिगर
अब चाहिए माँ को

हार जाते हैं जिगर वाले
जीत जाता है बाज़ार
चोट दोनों ही खाते हैं ।