भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"हंसा / विश्वनाथप्रसाद तिवारी" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=विश्वनाथप्रसाद तिवारी |संग्रह=बेहतर दुनिया के…)
 
(कोई अंतर नहीं)

22:56, 12 जून 2011 के समय का अवतरण

तू उस कस्बे की तरह है
जिस पर बर्बरों ने हमला बोल दिया है

तू अपने में सिमट जा
और सिमट जा हंसा

मोटे थुलथुल
माँसखोर गिद्ध
चीख़ रहे हैं तुम्हारे विरुद्ध

तू अकेला
और अकेला हो जा हंसा

अवसरवादी अपराधी
छिपकर आहट ले रहे हैं तुम्हारी

तू ख़ामोश
और ख़ामोश हो जा हंसा

एक दिन बोलेगी
बोलेगी ज़रूर तुम्हारी ख़ामोशी

तू अकेला नहीं जाएगा हंसा ।