भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"इस भरे भादों में / काकली गंगोपाध्याय" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=काकली गंगोपाध्याय |संग्रह= }} {{KKCatKavita‎}} Category:बांगला…)
 
(कोई अंतर नहीं)

03:03, 22 जून 2011 के समय का अवतरण

बारिश से धुली हुई खिड़की के काँच से छनकर
सड़क की जो रोशनी आती है—
लगता है, अभी बहाकर आई है !
ƒघर के छोटे छिद्रों से
छन रही है रोशनी
जैसे मध्यवित्तिय परिवार में
आता है सुख !
बाहर रस्ते पर
थई-थई नाच रहे हैं दुख इतने सारे—-
घर-आँगन को डुबा देंगे !
ऐसे समय में
बंधु कहीं होता कोई भी !
सब व्यस्त हैं
अपने ध्वस्त संबल जुटाने में !
इस समय में तुम भी
कुछ हिसाबी होना सीखो !
छिटकिनियों की तुम मरम्मत करा लो,
बह जाने का साहस सबमें नहीं होता ।
निर्मूल दूरˆत्व की ओर बढ़ते चलो—
पानी से करो द्वंद्व,
पर संभालकर रखो सावधानी से
वह नोटबुक
जिसमें
प्रियजनों के पते-ठिकाने हैं ।
  
मूल बंगला से अनुवाद : चंद्रिमा मजूमदार और अनामिका