भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"पुष्पयोनि / रणजीत" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रणजीत |संग्रह=प्रतिनिधि कविताएँ / रणजीत }} {{KKCatKavita…) |
(कोई अंतर नहीं)
|
23:09, 1 जुलाई 2011 के समय का अवतरण
एक गुलाब का फूल खिला है मेरे आँगन में
दो स्निग्ध कदली वृक्षों की संधि पर फैली हुई
गहरे काले रोमों से कंटकित एक टहनी पर ।
दो तराशे हुए सुडौल ओठों-सी
दो लम्बी चिकनी पंखुरियाँ
और उनके बीच
दो नन्हें-नन्हें कोमल गुलाबी पुष्प-दल ।
पास ही कीलित कम्पनों की एक कंदर्प-कोंपल
छूते ही जाग उठती है जो
भीगे हुए पुष्ट मूंग के दाने में
उभरे हुए एक ताज़ा अंकुर की तरह !
और आदिम रहस्यों से पूर्ण
एक अगाध पराग-कुंड !
बार-बार डूबता हूँ ख़ुशबूओं की इस अतलान्त वापी में
और हर बार पूर्ण तृप्त होकर भी
अतृप्त बना रहता हूँ ।