भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"जाड़े की धूप / कुमार रवींद्र" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार= कुमार रवींद्र |संग्रह=आहत हैं वन / कुमार रवींद्…) |
(कोई अंतर नहीं)
|
09:44, 11 जुलाई 2011 के समय का अवतरण
गुनगुनी है जाड़े की धूप
सेंक रहीं अलसाई भेड़ें
मुँह में हैं
चबा रहीं ओस
पीठ पर लादे सुखी बादल
गरमी से भरी हुई मन की
घास रहीं दाँत से मसल
वहीं कहीं बजती वंशी को
सुनती हैं धूप-सिंकी मेड़ें
पास किसी मध्ययुगी नायक-सा
पीपल के तने से टिका
खड़ा हुआ भोर का गड़रिया
जिसका हर साँस है सिंका
देख रहा मन्दिर के घंटों में
पूजातुर सपनों के खेड़े
ऊपर बर्फ़ीली चट्टान तक
जलते हैं धूप के अलाव
पेड़ों की छाँव तले ठिठके
अँधियारी ठंडक के ठाँव
कूद रहे घाटी में सभी ओर
किरणों के ऊधमी बछेड़े