भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"है पूछती गूँगी लहर / कुमार रवींद्र" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार= कुमार रवींद्र |संग्रह=आहत हैं वन / कुमार रवींद्…) |
(कोई अंतर नहीं)
|
09:56, 11 जुलाई 2011 के समय का अवतरण
धुँधली हवाएँ ओढ़कर
है काँपता बूढ़ा शहर
कंधे झुके मीनार के
गलियाँ बहुत वीरान हैं
या झुर्रियों से जूझती
टूटी हुई मुसकान है
बदरंग शीशे में खड़ी
सदियों पुरानी दोपहर
सूनी हुईं हैं चौखटें
लेकर अधूरी सायतें
गुंबज खड़े दोहरा रहे
पिछले दिनों की आयतें
अंधे झरोखे देखकर
चेहरे हुए हैं खंडहर
यादें उठाए घूमतीं
बीमार गुज़री पीढ़ियाँ
सूखी नदी की धार पर
बैठी हुईं हैं पीढ़ियाँ
ये पाट क्यों उजड़े हुए
है पूछती गूँगी लहर