भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"काँप रहे सिंहद्वार / कुमार रवींद्र" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार= कुमार रवींद्र |संग्रह=आहत हैं वन / कुमार रवींद्…) |
(कोई अंतर नहीं)
|
10:58, 11 जुलाई 2011 के समय का अवतरण
भूकम्पित आसन हैं
सूने हैं सभागार
आतंकित हैं गवाक्ष
मूर्छित मीनारें हैं
राजमहल के सीने में
पड़ी दरारें हैं
आशंकित रंगमहल में
पलते चीत्कार
जनपथ पर भीड़ खड़ी
राजपथ अकेले हैं
ख़ूनी आतंक कई
सूरज ने झेले हैं
उजली मेहराबों के
नीचे है अंधकार
जर्जर दीवारों पर
अंधों के पहरे हैं
खण्डहर के आर-पार
सन्नाटे गहरे हैं
डरे हुए मंदिर हैं
काँप रहे सिंहद्वार
घूमते नगर भर में
परिवर्तन अंधे हैं
सारी आस्थाओं के
कटे हुए कंधे हैं
प्रेत-मन हवाओं में
खंडित सारे विचार