भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"दुश्मन / विजय गुप्त" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=विजय गुप्त |संग्रह= }} {{KKCatKavita}} <poem> अपने दुश्मन के ब…) |
(कोई अंतर नहीं)
|
02:59, 21 जुलाई 2011 के समय का अवतरण
अपने दुश्मन के बारे में
मैंने सोचा
बीस साल, पचीस साल
शायद तीस साल बाद तो
उसका चेहरा
भाप की तरह
आँखों में उड़ने लगा
हर चोट
उभर आई
ज़िस्म पर
तीर की तरह
वह आज भी
मेरे ख़याल में
धँसा
तीख़ी यातना में
छटपटाते हुए
मैंने फ़ोटो एल्बम देखा
वह दोस्तों और
रिश्तेदारों से भरा था
आज जब
दोस्तों ने मुझे
खाली पास बुक
और रिश्तेदारों ने
बाउंस चेक की तरह
फेंका
तो बाख़ुदा
वह शख़्स मुझको
बेतरह याद आया ।