भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"शिक्षक / विजय गुप्त" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=विजय गुप्त |संग्रह= }} {{KKCatKavita}} <poem> मार डालते हैं शे…) |
(कोई अंतर नहीं)
|
03:17, 21 जुलाई 2011 के समय का अवतरण
मार डालते हैं
शेर को
लकड़बग्घे भी मिलकर,
बच जाए तो
तबाह कर देती हैं
गंदी मक्खियाँ
शेर को ।
पूरे स्कूलों पर
कब्ज़ा है
लकड़बग्घों और
मक्खियों का ।
नौकरशाही की
मामूली दहाड़ भी
ले लेती है जान
ग़रीब और निरीह शिक्षक की
अदने से सरपंच, बाबू और
हवलदार की भिनभिनाहट से भी
गिर जाता है
आँसू की तरह
अपनी ही आँख से शिक्षक ।
गा रहे हैं
बच्चे
डरे हुए शिक्षक के साथ
सुबह की प्रार्थना ।