भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"मुक़द्दम की पड़ोसन / त्रिलोक महावर" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=त्रिलोक महावर |संग्रह=इतना ही नमक / त्रिलोक महा…)
 
(कोई अंतर नहीं)

13:41, 13 अगस्त 2011 के समय का अवतरण

उसने
पंद्रह दिन पहले
कोशिश की थी
वी०आई०पी० काफ़िले के सामने आकर
जान देने की
गाँव के मुकद्दम ने
बचा लिया था फुर्ती से उसे
 
वैसे तो पैंसठ की होगी
आँखों पर
पुराना चश्मा
झुर्रियों भरा शरीर
कोथली में थोड़ी-सी सुपारी और तम्बाकू
चुनौटी में थोड़ा-सा चूना रखना
उसका शगल था
 
वह मुकद्दम की पड़ोसन थी
कभी मुकद्दम व उसका पति
गहरे मित्र हुआ करते थे
साठ बीघा ज़मीन
और चार जवान शादी-शुदा लड़कों की
मिल्कियत थी उसके पास
 
एक दिन झमाझम बारिश में
उफ़न पड़ी बेतवा में
जब बह गए बुढऊ
तो लड़कों ने भी किनारा कर लिया
ज़मीन बॉंट ली आपस में
और छोड़ दिया उसे
असहाय
मुकद्दम की पहल पर उसे मिलने लगे
डेढ़ सौ रूपल्ली हर महीने

पिछले महीने से
मुकद्दम ने भी खड़े कर दिए हैं हाथ
ज़िन्दा लड़के और ज़मीन के रहते
कैसे मिल सकती है इमदाद

आज सुबह
ठंड से अकड़ी पाई गई वह
अपनी झोपड़ी में

उसकी पोटली में
न चावल, न दाल, न आटा
सिर्फ़ एक राशन-कार्ड मिला है तुड़ा-मुड़ा ।