भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"माँ / त्रिलोक महावर" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=त्रिलोक महावर |संग्रह= }} {{KKCatKavita}} <poem> कमर झुक गई माँ …)
 
(कोई अंतर नहीं)

14:14, 13 अगस्त 2011 के समय का अवतरण

कमर झुक गई
माँ बूढ़ी हो गई
प्यार वैसा ही है

याद है
कैसे रोया बचपन में सुबक-सुबक कर
माँ ने पोंछे आँसू
खुरदरी हथेलियों से

कहानी सुनाते-सुनाते
चुपड़ा ढेर सारा प्यार गालों पर
सुबह-सुबह रोटी पर रखा ताजा मक्खन
रात में सुनाईं
सोने के लिए लोरियाँ

इस उम्र में भी
थकी नहीं
माँ तो माँ है