भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"मृत्यु-गंध / कुमार विकल" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) (New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कुमार विकल |संग्रह=निरुपमा दत्त मैं बहुत उदास हूँ }} मृ...) |
Pratishtha (चर्चा | योगदान) |
||
पंक्ति 2: | पंक्ति 2: | ||
{{KKRachna | {{KKRachna | ||
|रचनाकार=कुमार विकल | |रचनाकार=कुमार विकल | ||
− | |संग्रह=निरुपमा दत्त मैं बहुत उदास हूँ | + | |संग्रह=निरुपमा दत्त मैं बहुत उदास हूँ / कुमार विकल |
}} | }} | ||
00:47, 27 फ़रवरी 2008 का अवतरण
मृत्यु-गंध कैसी होती है
यदि जानना चाहते हो
तो
मेरे पास आओ
बैठो
थोड़ी देर में जान जाओगे
मृत्यु-गंध कैसी होती है
वह एक ऎसी ख़ुश्बू है
जो लम्बे बालों वाली
एक औरत के ताज़ा धुले बालों से आती है
तब आप उस औरत का नाम याद करने
लगते हैं
लेकिन उसका कोई नाम नहीं
वह केवल अपने बाल खोलती है
और आप
हमेशा-हमेशा के लिए
उसके बालों की ख़ुश्बू में
विलीन हो जाते हैं
आप उस औरत को कभी देख नहीं सकते
जैसे आप मेरे पास बैठे हैं
और वह अपने
बाल खोल रही है ।