भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"पहाड़ी औरत / महेश चंद्र पुनेठा" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=महेश चंद्र पुनेठा |संग्रह=भय अतल म...' के साथ नया पन्ना बनाया)
 
 
पंक्ति 20: पंक्ति 20:
 
घास काटना
 
घास काटना
 
लकड़ी तोड़ना ।
 
लकड़ी तोड़ना ।
 
  
 
याद आती हैं—
 
याद आती हैं—

02:26, 9 जनवरी 2012 के समय का अवतरण

इतने ही नहीं दीदी
और भी हैं बहुत सारे संघर्ष
हमारे जीवन में ।
हर दिन
निकलते हैं जब घास-लकड़ी को
शुरू हो जाता है
जीवन-मौत का खेल
लड़ती हैं खड़ी चट्टानों से
ऊँचे-ऊँचे पेड़ो से
तनी हुई रस्सी में
चलने से कम नहीं होता
किसी चट्टान में चढ़
घास काटना
लकड़ी तोड़ना ।

याद आती हैं—
हरूली / खिमुली अपने गाँव की
हार गई थी जो
ऐसी ही खड़ी चट्टानों से
स्मारक बन गई हैं ये चट्टानें आज
उनके नामों की— हरूली काठ /खिमुली काठ
घायलों की तो गिनती ही नहीं
जी रही हैं जो
विकलांग होकर कठिन जीवन
और तरह की दुर्घटनाओं पर तो
मिल जाती है कुछ
सरकारी मदद
पर इसमें तो ऐसा भी कुछ नहीं ।

बच गए चट्टानों से अगर
डर बना रहता है
न जाने कब
किस झाड़ी में
किस कफ्फर में
बाघ-भालू-सूअर
बैठे हों
घात लगाए
कर दें बोटी-बोटी अलग
लाश भी मिलनी कटिन हो जाए
परिजनों को
                  
चौमासी गाड़-गधेरे तो
बस जैसे
हमी को निगलने को
निकलते हैं
जगह-जगह रास्ता रोक
उफनते हैं
कहाँ तक कहूँ दीदी
कोई अंत हो संघर्षों का
तब ना भला !