भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"साँचा:KKPoemOfTheWeek" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
पंक्ति 6: पंक्ति 6:
 
<td rowspan=2>
 
<td rowspan=2>
 
<div style="font-size:15px; font-weight:bold">एक तू ही नहीं है</div>
 
<div style="font-size:15px; font-weight:bold">एक तू ही नहीं है</div>
<div style="font-size:15px;"> योगदानकर्ता:[[साहिर लुधियानवी| साहिर लुधियानवी]] </div>
+
<div style="font-size:15px;"> कवि:[[साहिर लुधियानवी| साहिर लुधियानवी]] </div>
 
</td>
 
</td>
 
</tr>
 
</tr>

10:37, 17 अक्टूबर 2012 का अवतरण

Lotus-48x48.png
एक तू ही नहीं है
हर चीज़ ज़माने की जहाँ पर थी वहीं है,
एक तू ही नहीं है

नज़रें भी वही और नज़ारे भी वही हैं
ख़ामोश फ़ज़ाओं के इशारे भी वही हैं
कहने को तो सब कुछ है, मगर कुछ भी नहीं है

हर अश्क में खोई हुई ख़ुशियों की झलक है
हर साँस में बीती हुई घड़ियों की कसक है
तू चाहे कहीं भी हो, तेरा दर्द यहीं है

हसरत नहीं, अरमान नहीं, आस नहीं है
यादों के सिवा कुछ भी मेरे पास नहीं है
यादें भी रहें या न रहें किसको यक़ीं है