भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"नंगी पीठ पहाड़ों की / राजेन्द्र गौतम" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=राजेन्द्र गौतम |अनुवादक= |संग्रह= }...' के साथ नया पन्ना बनाया) |
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) |
||
पंक्ति 9: | पंक्ति 9: | ||
नंगी पीठ पहाड़ों की । | नंगी पीठ पहाड़ों की । | ||
− | बादल ने | + | बादल ने फटकारे कोड़े |
औचक ही जब | औचक ही जब | ||
जलधारा के | जलधारा के |
13:09, 29 मई 2014 के समय का अवतरण
नंगी पीठ पहाड़ों की ।
बादल ने फटकारे कोड़े
औचक ही जब
जलधारा के
खाल बैल की
सिहरा करती ज्यों
पाकर चुभन अनी की
सिहर उठी यों विन्ध्याचल में
नंगी पीठ पहाड़ों की ।
लप-लप बिजली की तलवारें
दसों दिशाएँ भाँज रही हैं
रणभेरी तब
बजी दूर से
विंध्याचल में फैल गई जब
तड़-तड़ गूँज
नगाड़ों की
नंगी पीठ पहाड़ों की ।
साखू के
गहरे जंगल में
मेघ गीत गाती है
विंध्याचल कन्याएँ
दे-दे कर ताली
दूर गए वे तपते दिन
दूर बहुत हैं बातें अब
उन ठिठुराते जाड़ों की
सिहर उठी है
नंगी पीठ पहाड़ों की ।