भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"जिद मछली की. / इला कुमार" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=इला कुमार }} समुद्र के रास्ते से आता है सूरज सूर्य जो ...)
 
पंक्ति 2: पंक्ति 2:
 
{{KKRachna
 
{{KKRachna
 
|रचनाकार=इला कुमार
 
|रचनाकार=इला कुमार
 +
|संग्रह= जिद मछली की / इला कुमार
 
}}
 
}}
  

23:52, 26 फ़रवरी 2008 का अवतरण


समुद्र के रास्ते से आता है सूरज


सूर्य

जो उदित होता है सीना चीरकर

बादलों का

धप्प् से गिर जाता है सागर की गोद में


गोद भी कैसी

आर न पार कहीं ओर छोर दिखता नहीं


एक सुबह अल्ल्सबेरे जागी हुयी

छोटी सी मछली

मचल गई देखेगी वह

सूरज का आना

तकती रही रह रह कर


दुऽप्प....! दुऽप्प....! सतह से ऊपर

बार बार


जान नहीं पाई

कब और कैसे सूरज उग पड़ा


जिद मछली की

जरुर देखेगी वह जाना सूरज का

आख़िर

घूम फिरकर आएगा थककर

खुली खुली अगोरती बाहों में

सागर के


शाम की लाली तले एक बार फिर

दप्प से कूद गया सूरज

समंदर की अतल गहराइयों में

न जाने कितने कालखंडों से तैर रही है

वही मछली

दिग्भ्रमित

युग युगंतारों अतल तल को

अपने डैनों से कचोटती


क्या जान पायेगी कभी

ख़ुद ही है

वह सूरज और सागर भी


बादलों के पार स्थित

निर्द्वन्द आकाश में उद्भूत

अनन्य महाभाव भी