"पायताने बैठ कर ९ / शैलजा पाठक" के अवतरणों में अंतर
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=शैलजा पाठक |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatKav...' के साथ नया पृष्ठ बनाया) |
|||
पंक्ति 3: | पंक्ति 3: | ||
|रचनाकार=शैलजा पाठक | |रचनाकार=शैलजा पाठक | ||
|अनुवादक= | |अनुवादक= | ||
− | |संग्रह= | + | |संग्रह=मैं एक देह हूँ, फिर देहरी / शैलजा पाठक |
}} | }} | ||
{{KKCatKavita}} | {{KKCatKavita}} |
14:47, 21 दिसम्बर 2015 के समय का अवतरण
रेलगाडिय़ों के लिए बचाई जा रहीं पटरियां
यात्रियों के उतरने को बनाये गये प्लेटफॉर्म
हवाओं को काट कर उड़ाये गये होंगे हवाईजहाज
स्याही की खेती कवियों की बेचैन रातों का किस्सा होगी
मुंडेर पर बचे धान से पहचान जाती है गौरय्या हमारी फितरत
रेशमी डोरियों की नोंक पर बिंधी मछली की चीख होगी
संवेदना को बचाने की जुगाड़ में
समय ने सरका दिए खाली का$गज़
जेब में बचा अकेला सिका भूल जाता है खनकना
कि खनकने की खातिर भिडऩा पड़ता है
जाल से छान लिए गये कबूतरों ने
आसमान चुन लिया बार-बार
बिखरी कविता को संभाला
सहेज ठीक-ठाक किया
हिज्जे-मात्राओं को असा-कसा
मैंने अभी-अभी लिखा तुम्हारा नाम
कबका लिखा जाना था ना इसे
मैं देर से समझती हूं
कि पलटती मोड़ पर छूट गई तुम्हारी नजरों से
एक मौन कुछ बोलता सा रहा
मैंने बड़ी देर से दुरुस्त किये घरौंदे
ओह! तो तुम बरसे थे...भीगी थी
तुमने तपाया था धूप सा
लाल थीं आंखें प्यासी रेत बिखरती रही
'किसे किसके लिए बनाया गया' की खोज ने
मुझे तुमसे दूर कर दिया
दरम्यान सुना बड़ी पहाडिय़ां खड़ी कर दी गईं
उफनती नदियों को छोड़ दिया गया
बंद हो गई स्याही की खेती
हौले से निकल जाती हूं
उन रेल पटरियों पर
लेटफॉर्म सदियों से
एक मुसाफिर की खातिर बिछा है
पहाड़ी गीत के मीठे बोल सा सपना
एक थी मैना
एक था पिंजरा
और एक राजा भी था...।