भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"तमाम आतंकों के खिलाफ़ / रति सक्सेना" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रति सक्सेना }} एक लाल सद्यजात आसमान उनकी चोंच में दबा ह...)
 
पंक्ति 12: पंक्ति 12:
 
उसे टिका दें क्षितिज में
 
उसे टिका दें क्षितिज में
  
वे फड़फड़ाते हैं उड़ते हैं
+
वे फड़फड़ाते हैं, उड़ते हैं
  
 
फिर टपक पड़ते हैं
 
फिर टपक पड़ते हैं

00:04, 20 मई 2008 का अवतरण

एक लाल सद्यजात आसमान

उनकी चोंच में दबा है

वे कोशिश कर रहे हैं

उसे टिका दें क्षितिज में

वे फड़फड़ाते हैं, उड़ते हैं

फिर टपक पड़ते हैं

लड़खड़ाते हुए आसमान के साथ


उन्हें याद भी नहीं कि वे कभी सफ़ेद थे

एकदम झक बर्फ़ के टुकड़े से

इस वक़्त वे अपने काले हुए परों को

गिरने से बचाते हुए

कोशिश कर रहे हैं कि

एक आसमान टिक जाए छत-सा

इस दुनिया के सिरे

तमाम आतंकों के खिलाफ़।