भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"उजला बखोर / राजीव रंजन" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=पिघल रहा इंसान / राजीव रंजन |अनुवा...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
 
पंक्ति 7: पंक्ति 7:
 
{{KKCatKavita}}
 
{{KKCatKavita}}
 
<poem>
 
<poem>
उजला बखोर
 
 
सुअर का बखोर
 
सुअर का बखोर
 
बजबजाती नालियां
 
बजबजाती नालियां

10:04, 11 नवम्बर 2017 के समय का अवतरण

सुअर का बखोर
बजबजाती नालियां
और मैले-कुचैले
मिट्टी में लोटते-घसीटते सपने
लेकिन ईमानदार ।।
क्योंकि सपने बेचने की
चालाकियां इन्हें नहीं आती है
अपने पुश्त-दर-पुश्त
फायदे के लिए जीवन की
मनमाफिक व्याख्याएं
इन्हें नहीं आती है ।
लेकिन अब इन बखोरों में
मिट्टी की दीवारें और फूस की छत
धीरे-धीरे ईंट और सीमेंट से
मजबूत हो रही है ।
क्योंकि इन्होंने जान लिया है
उजले रंग की ताकत को
इन्होंने जान लिया है
उजले कपड़े के अंदर ही
दबी है सारी शक्तियां,
विचार, ज्ञान-विज्ञान
यहां तक कि धर्म भी ।
उन्होंने सत्ता के केन्द्र
‘व्हाइट हाउसों’ को भी
पहचान लिया है एवं
सभ्रांत नाकों पर
रखे जाने वाले उजले रूमालों को भी ।
उसे एहसास हो गया है
अपनी उंगलियों को घिस-घिस कर
लाल कर बनाए गए उजले रंग
की महिमा का ।
लेकिन नजदीक जाने पर
पता चलता है कि उस उजले कपड़े
एवं दरो-दीवार के अंदर
सदियों से दबाकर रखे
विचार, ज्ञान एवं धर्म से
ज्यादा सडांध बदबू आ रही है
बनिस्पत सुअर के बखोरों में
बजबजाती नालियों से ।
लेकिन सभ्रांत स्वांग के लिए
नाकों पर रूमाल रखने की बजाय
कुदाल ले हाथ में उतरना होगा
इस गंदगी की सफाई के लिए
इस उजले बखोर में ।