भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"खेल नहीं हारता / सुरेश चंद्रा" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सुरेश चंद्रा |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KK...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
 
पंक्ति 11: पंक्ति 11:
 
नियम और शर्त खेल के
 
नियम और शर्त खेल के
  
खेल मे इज़ाज़त है
+
खेल में इज़ाज़त है
 
तुम्हें, खेलने के लिये
 
तुम्हें, खेलने के लिये
 
आख़िरी दम तक
 
आख़िरी दम तक
पंक्ति 22: पंक्ति 22:
 
ऐलान नहीं कर सकते जीत अपनी, मद में  
 
ऐलान नहीं कर सकते जीत अपनी, मद में  
  
खेल मे मुँह है, मगर हैं, आँख और कान भी
+
खेल में मुँह है, मगर हैं, आँख और कान भी
खेल मे शातिर होने पर भारी है माहिर होना
+
खेल में शातिर होने पर भारी है माहिर होना
 
मगर, सबसे ज़रूरी है, ज़ाहिर होना
 
मगर, सबसे ज़रूरी है, ज़ाहिर होना
  

17:38, 7 दिसम्बर 2017 के समय का अवतरण

खेल खेलने से पहले
जान लेने होते हैं
नियम और शर्त खेल के

खेल में इज़ाज़त है
तुम्हें, खेलने के लिये
आख़िरी दम तक

शर्त है, दांव, दूसरा भी चलेगा
अपने दम भर, अपनी बारी में

नियम हैं
तुम एकतरफा नहीं खेल सकते
ऐलान नहीं कर सकते जीत अपनी, मद में

खेल में मुँह है, मगर हैं, आँख और कान भी
खेल में शातिर होने पर भारी है माहिर होना
मगर, सबसे ज़रूरी है, ज़ाहिर होना

सट्टोरिये किस्मत तय नहीं करते
चालें पल्ला झाड़ लेती हैं, बदन पर लगी
मिट्टी की तरह

तुम्हें जान लेना जरूरी है, कि होगी
खेल में तुम्हारे अनुभवों की गिनती भी
और तुम उन से परास्त भी हो सकते हो

खेल में केवल, तुम या मैं, हार या जीत सकते हैं
पर मुझे या तुम्हें ये जान लेना चाहिए
कि खेल नहीं हारता, कभी
मैं और तुम चूक जाएँ
अचूक प्रतिबद्धता लिये
खेल फिर भी होगा.