भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"छलक न जाना / रंजन कुमार झा" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रंजन कुमार झा |अनुवादक= |संग्रह= }} {{K...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
 
पंक्ति 11: पंक्ति 11:
 
गालों पर तुम छलक न जाना
 
गालों पर तुम छलक न जाना
  
अश्रु नहीं, ये गंगाजल है,
+
समझ रहे तुम आँसू जिनको
पूजन हित ये खिले कमल हैं
+
वो सबके सब गंगाजल हैँ
दिल-मंदिर के देवों के सिर  
+
हृद-मंदिर के देवों के सिर  
 
चढ़ने वाले नीर धवल हैं
 
चढ़ने वाले नीर धवल हैं
 
इसे भाव की स्याही में भर  
 
इसे भाव की स्याही में भर  

19:33, 1 अगस्त 2018 के समय का अवतरण


सुनो हृदय के पीर दृगों से
गालों पर तुम छलक न जाना

समझ रहे तुम आँसू जिनको
वो सबके सब गंगाजल हैँ
हृद-मंदिर के देवों के सिर
चढ़ने वाले नीर धवल हैं
इसे भाव की स्याही में भर
नव गीतों के बोल सजाना

पत्थर दिल दुनिया वाले सब
मोल भला क्या इनका जाने
एक बूँद जो गिरी धरा पर
रो जाएँगे सब दीवाने
तुम्हें कसम है दीवानों की
इन बूँदों की लाज बचाना

गालों पर गिर जाएँ ये तो
लोग न जाने क्या बोलेंगे
होगी दुनिया में बदनामी
राज सभी जब वे खोलेंगे
ये हैं मोती की वो लड़ियाँ
जिन्हें हार को जीत बनाना