भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"सावन बनकर आऊँगा / राहुल शिवाय" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=राहुल शिवाय |अनुवादक= |संग्रह=आँस...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

16:25, 18 फ़रवरी 2020 का अवतरण

करुणा कलित हृदय में उठती
विरह व्यथा में करुण हिलोरें।

पतली-दुबली बुझती लौ को
थोड़ा ज्यों ईंधन मिल जाता,
जैसे पलभर घने-घनों से
सूर्य निकलकर सम्मुख आता।
वैसे, सोच कनिष्ठ सुखद पल
खिल जाती अधरों की छोरें।
करुणा कलित हृदय में उठती
विरह व्यथा में करुण हिलोरें।

अलसायी - सी मध्य-निशा में
ज्यों मादक नूपुर का वादन,
जैसे महक रहा हो वन में
विषधर से लिपटा तरु चन्दन।
वैसे प्रिया-स्मृति है करती
शीतल, सजल नयन की कोरें।
करुणा कलित हृदय में उठती
विरह व्यथा में करुण हिलोरें।