भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"कनुप्रिया - उसी आम के नीचे / धर्मवीर भारती" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
पंक्ति 81: पंक्ति 81:
 
चौंक कर उसे मिटा देती हूँ
 
चौंक कर उसे मिटा देती हूँ
  
        (उसे मिटाते दुःख क्यों नहीं होता कनु!
+
(उसे मिटाते दुःख क्यों नहीं होता कनु!
  
        क्या अब मैं केवल दो यन्त्रों का पुंज-मात्र हूँ?
+
क्या अब मैं केवल दो यन्त्रों का पुंज-मात्र हूँ?
  
        - दो परस्पर विपरीत यन्त्र -
+
- दो परस्पर विपरीत यन्त्र -
  
        उन में से एक बिन अनुमति नाम लिखता है
+
उन में से एक बिन अनुमति नाम लिखता है
  
        दूसरा उसे बिना हिचक मिटा देता है!)
+
दूसरा उसे बिना हिचक मिटा देता है!)
  
  
पंक्ति 103: पंक्ति 103:
 
और नीचे कपोलों पर झूलती मेरी रूखी अलकों
 
और नीचे कपोलों पर झूलती मेरी रूखी अलकों
  
        से खेल करती है
+
से खेल करती है
  
        और मैं आँख मूंद कर बैठ जाती हूँ
+
और मैं आँख मूंद कर बैठ जाती हूँ
  
 
और कल्पना करना चाहती हूँ कि
 
और कल्पना करना चाहती हूँ कि
पंक्ति 113: पंक्ति 113:
 
अपने आँचल में छिपा कर लायी थी
 
अपने आँचल में छिपा कर लायी थी
  
वह आज कितना, कितना, कितना महान हो गया है
+
वह आज कितना, कितना, कितना महान हो गया है;
  
        लेकिन मैं कुछ नहीं सोच पाती
+
लेकिन मैं कुछ नहीं सोच पाती
  
        सिर्फ -
+
सिर्फ -
  
        जहाँ तुम ने मुझे अमित प्यार दिया था
+
जहाँ तुम ने मुझे अमित प्यार दिया था
  
 
वहीं बैठ कर कंकड़, पत्ते, तिनके, टुकड़े चुनती रहती हूँ
 
वहीं बैठ कर कंकड़, पत्ते, तिनके, टुकड़े चुनती रहती हूँ
  
        तुम्हारे महान बनने में
+
तुम्हारे महान बनने में
  
        क्या मेरा कुछ टूट कर बिखर गया है कनु!
+
क्या मेरा कुछ टूट कर बिखर गया है कनु!
  
  
पंक्ति 140: पंक्ति 140:
  
  
 +
नया है
  
        नया है
+
केवल मेरा
  
        केवल मेरा
+
सूनी माँग आना
  
        सूनी माँग आना
+
सूनी माँग, शिथिल चरण, असमर्पिता
  
        सूनी माँग, शिथिल चरण, असमर्पिता
+
ज्यों का त्यों लौट जाना ........
 
+
        ज्यों का त्यों लौट जाना ........
+
  
  

20:14, 21 अप्रैल 2020 का अवतरण

उस तन्मयता में

तुम्हारे वक्ष में मुँह छिपा कर

लजाते हुए

मैं ने जो-जो कहा था

पता नहीं उस में कुछ अर्थ था भी या नहीं :


आम-मंजरियों से भरी हुई मांग के दर्प में

मैं ने समस्त जगत् को

अपनी बेसुधी के

एक क्षण में लीन करने का

जो दावा किया था - पता नहीं

वह सच था भी या नहीं:

जो कुछ अब भी इस मन में कसकता है

इस तन में काँप-काँप जाता है

वह स्वप्न था या यथार्थ

- अब मुझे याद नहीं


पर इतना जरूर जानती हूँ

कि इस आम की डाली के नीचे

जहाँ खड़े हो कर तुम ने मुझे बलाया था

अब भी मुझे आ कर बड़ी शान्ति मिलती है



न,

मैं कुछ सोचती नहीं

कुछ याद भी नहीं करती

सिर्फ मेरी अनमनी, भटकती उँगलियाँ

मेरे अनजाने, धूल में तुम्हारा

वह नाम लिख जाती हैं

जो मैं ने प्यार के गहनतम क्षणों में

खुद रखा था

और जिसे हम दोनों के अलावा

कोई जानता ही नहीं


और ज्यों ही सचेत हो कर

अपनी उँगलियों की

इस धृष्टता को जान पाती हूँ

चौंक कर उसे मिटा देती हूँ

(उसे मिटाते दुःख क्यों नहीं होता कनु!

क्या अब मैं केवल दो यन्त्रों का पुंज-मात्र हूँ?

- दो परस्पर विपरीत यन्त्र -

उन में से एक बिन अनुमति नाम लिखता है

दूसरा उसे बिना हिचक मिटा देता है!)


---

तीसरे पहर

चुपचाप यहाँ छाया में बैठती हूँ

और हवा ऊपर ताज़ी नरम टहनियों से,

और नीचे कपोलों पर झूलती मेरी रूखी अलकों

से खेल करती है

और मैं आँख मूंद कर बैठ जाती हूँ

और कल्पना करना चाहती हूँ कि

उस दिन बरसते में जिस छौने को

अपने आँचल में छिपा कर लायी थी

वह आज कितना, कितना, कितना महान हो गया है;

लेकिन मैं कुछ नहीं सोच पाती

सिर्फ -

जहाँ तुम ने मुझे अमित प्यार दिया था

वहीं बैठ कर कंकड़, पत्ते, तिनके, टुकड़े चुनती रहती हूँ

तुम्हारे महान बनने में

क्या मेरा कुछ टूट कर बिखर गया है कनु!


वह सब अब भी

ज्यों का त्यों है

दिन ढले आम के नये बौरों का

चारों ओर अपना मायाजाल फेंकना

जाल में उलझ कर मेरा बेबस चले आना


नया है

केवल मेरा

सूनी माँग आना

सूनी माँग, शिथिल चरण, असमर्पिता

ज्यों का त्यों लौट जाना ........


उस तन्मयता में - आम-मंजरी से सजी माँग को

तुम्हारे वक्ष में छिपा कर लजाते हुए

बेसुध होते-होते

जो मैं ने सुना था

क्या उस में कुछ भी अर्थ नहीं था?