भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"छोटी कविताएँ / सुधा गुप्ता" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार= सुधा गुप्ता }} <poem> '''फाँस''' बदल गया...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
 
पंक्ति 42: पंक्ति 42:
 
फुसफुसाया जा रहा है
 
फुसफुसाया जा रहा है
 
सवाल
 
सवाल
ज/न्गल में कई दिन से
+
जंगल में कई दिन से
 
बुझाने  
 
बुझाने  
 
कोई आगे नहीं आता ।
 
कोई आगे नहीं आता ।
  
 
</poem>
 
</poem>

08:52, 12 जून 2020 के समय का अवतरण


फाँस

बदल गया मौसम
फूल गए
अमलतास ।
करक गई ज़ोर से
फिर कोई फाँस ।
-0-
सांत्वना

फूल
मुझे बहलाने आए-
मेरे पास बैठकर
हिचकी भर-भर
रोने लगे।
-0-
हिरना मन

मेरे हिरना-मन
कैसे
और
कब
तुम बन गए कोल्हू के बैल ?
आँखें मूँदे
चलते जाते हो- चलते जाते हो
नीरस
इस दुश्चक्र से
ऊबते नहीं ?
-0-
बुज़दिल

दहकती टहनियाँ
गुलमौर
की।
‘आग किसने लगाई’
फुसफुसाया जा रहा है
सवाल
जंगल में कई दिन से
बुझाने
कोई आगे नहीं आता ।