भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"कपास के पौधे / विजयशंकर चतुर्वेदी" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
पंक्ति 3: पंक्ति 3:
 
|रचनाकार=विजयशंकर चतुर्वेदी
 
|रचनाकार=विजयशंकर चतुर्वेदी
 
|अनुवादक=
 
|अनुवादक=
|संग्रह=
+
|संग्रह=पृथ्वी के लिए तो रूको / विजयशंकर चतुर्वेदी
 
}}
 
}}
{{KKAnthologyVarsha}}
 
 
{{KKCatKavita}}
 
{{KKCatKavita}}
 
<poem>
 
<poem>

15:07, 19 अगस्त 2020 का अवतरण

कपास के ये नन्हें पौधे क्यारीदार
जैसे असंख्य लोग बैठ गये हों
छतरियां खोलकर

पौधों को नहीं पता
उनके किसान ने कर ली है आत्महत्या
कोई नहीं आयेगा उन्हें अगोरने
कोई नहीं ले जायेगा खलिहान तक

सोच रहे हैं पौधे
उनसे निकलेगी धूप-सी रुई
धुनी जायेगी
बनेगी बच्चों का झबला
नौगजिया धोती

पौधे नहीं जानते
कि बुनकर ने भी कर ली है खुदकुशी अबके बरस

सावन की बदरियाई धूप में
बढ़े जा रहे हैं कपास के ये पौधे
जैसे बेटी बिन मां-बाप की.