भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"विसंगति / शशिप्रकाश" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=शशिप्रकाश |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatKavi...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
 
पंक्ति 3: पंक्ति 3:
 
|रचनाकार=शशिप्रकाश
 
|रचनाकार=शशिप्रकाश
 
|अनुवादक=
 
|अनुवादक=
|संग्रह=
+
|संग्रह=पतझड़ का स्थापत्य / शशिप्रकाश सम्पादन
 
}}
 
}}
 
{{KKCatKavita}}
 
{{KKCatKavita}}

00:38, 9 सितम्बर 2021 के समय का अवतरण

कुछ ज़िम्मेदारियाँ हैं
कविता जिन्हें पूरा नहीं कर पा रही है ।
कुछ विचार हैं
कविता जिन्हें बान्ध नहीं पा रही है ।
कुछ गाँठें हैं
कविता जिन्हें खोल नहीं पा रही है ।
कुछ स्वप्न हैं
कविता जिन्हें भाख नहीं पा रही है ।
कुछ स्मृतियाँ हैं
कविता जिन्हें छोड़ नहीं पा रही है ।
कुछ आगत है
कविता जिन्हें देख नहीं पा रही है ।
कुछ अनुभव हैं
कविता जिनका समाहार नहीं कर पा रही है ।

यही सब कारण हैं
कि तमाम परेशानियों के बावजूद
कविता फिर भी है
इतना सब कुछ कर पाने की
कोशिशों के साथ
अपने अधूरेपन के अहसास के साथ
अक्षमता के बोध के साथ
हमारे इतने निकट ।

कविता को पता है
अपने होने की ज़रूरत
और यह भी कि
आने वाली दुनिया को
उसकी और भी अधिक ज़रूरत है ।

(सितम्बर, 1995)