भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"ठिगनी लाशों की गिनती / राबर्ट ब्लाई" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=राबर्ट ब्लाई |संग्रह= }} <Poem> आओ एक बार फिर से लाशो...) |
(कोई अंतर नहीं)
|
23:37, 3 नवम्बर 2008 का अवतरण
आओ
एक बार फिर से
लाशों की गिनती करें।
यदि हम इन लाशों को छोटा कर पाते-
खोपड़ी के आकार जैसा
तो इन्हें इकट्ठा करके
श्वेत धवल
एक चिकना चबूतरा निर्मित कर लेते
चांदनी रातों में।
यदि हम इन लाशों को छोटा, और छोटा कर पाते -
तो साल भर में किए गए शिकार को
बड़ी आसानी से सजाकर रख देते
अपने सामने पड़ी छोटी-सी मेज पर।
यदि हम इन लाशों को छोटा कर पाते -
तो नग की तरह गढ़वा लेते एक अदद शिकार
यादगार के वास्ते सदा-सदा के लिए
अपनी अंगूठी में ।
अंग्रेज़ी से अनुवाद : यादवेन्द्र