भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"रिश्ते-6 / निर्मल विक्रम" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=निर्मल विक्रम |संग्रह= }} <Poem> रिश्ते कभी अपने-बेगा...) |
(कोई अंतर नहीं)
|
21:19, 6 नवम्बर 2008 के समय का अवतरण
रिश्ते कभी
अपने-बेगाने
दूर-नज़दीक के नाम ढूंढ़ते हैं
जिस्म का ताप कभी ठंडा नहीं होता
कलेजे में धड़कती है लालसा
प्रेमी मृग बन कर
आँखों में ढलकते
ख़ून के मोती
जब कभी ख़ुमार बन कर उतर आते हैं
तभी किसी संदली सुबह
नीले आकाश में उड़ने को
फड़फड़ाते
बंद अंधेरी कोठरी में
बेनाम रिश्ते
मूल डोगरी से अनुवाद : पद्मा सचदेव