भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"स्पर्श / कैलाश वाजपेयी" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कैलाश वाजपेयी |अनुवादक= |संग्रह=स...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

09:49, 18 दिसम्बर 2022 के समय का अवतरण

एक भूखा समुद्र था
हर क्षण गरजता
पछाड़ें खाता हुआ
कहते हैं कभी एक भूखा समुद्र था
बड़ी-बड़ी नदियों को चूसकर (पैरों से)
फेंकता था क्रुद्ध हो
खारे जल की पहाड़ियाँ
रेत और स्वादहीन फेन के
कटीले झंखार |
यों हुआ कि एक दिन धरती को तोड़कर
एक बहुत दुबली-सी चंदन धुली हुई
अलसायी धार

आकर समुद्र की बाँहों में सो गई।
धारा तो खो गई
पर उस समुद्र की
बूँद-बूँद शहदीली हो गई
कहते हैं कभी एक भूखा समुद्र था।