भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"दादू की सीख / कुमार कृष्ण" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कुमार कृष्ण |अनुवादक= |संग्रह=धरत...' के साथ नया पृष्ठ बनाया) |
(कोई अंतर नहीं)
|
23:23, 22 फ़रवरी 2023 के समय का अवतरण
रंगों खिलौनों से खेलती हुई बच्ची
दुनिया के बारे में नहीं जानती
वह नहीं जानती-
खिलौनों की दुनिया में नहीं आते कभी सपने
नहीं जानती-
कैसे काला रंग कर देता है समाप्त
पलक झपकते ही खूबसूरत रंगों का वजूद
जब-जब आता है उसका जन्म-दिन
तब-तब बड़े हो जाते हैं पिता के डर
मैं उसे कैसे समझाऊं-
यह लकड़ी के नहीं
लोहे के खिलौनों से खेलने का समय है
यह नाचने का नहीं
घुड़सवारी करते हुए
घोड़े की लगाम खींचने का समय है
तुम पिता की तरह
अभी से दौड़ना शुरू कर दो।