भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"पेड़ की डायरी (दो) / कुमार कृष्ण" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कुमार कृष्ण |अनुवादक= |संग्रह=धरत...' के साथ नया पृष्ठ बनाया) |
(कोई अंतर नहीं)
|
13:50, 24 फ़रवरी 2023 के समय का अवतरण
मैं किसान का हल राजा की कुर्सी
बुजुर्ग की लाठी हूँ
मैं हूँ घर, अखबार, दरबार हूँ
मैं हूँ आग, हवा, मैं पानी हूँ
मैं हूँ मिठास, बाँसुरी, पालकी हूँ मैं
वर्णमाला की तख्ती, नौका, देवता हूँ मैं
मैं रहता हूँ तुम्हारे अन्दर अन्तिम साँस तक
मैं हूँ धूप में तपती रोटियाँ
बैलगाड़ी इस धरती पर
आग पर पकता भात हूँ मैं
मैं हूँ धरती का हरा दुपट्टा
इन्द्रधनुष हूँ मैं
तुम भूल चुके हो-
मैंने छुपा कर रखे हैं अपनी जड़ों में
नदियों के आँसू
समझो पेड़ और प्राण का रिश्ता
समझो पिता-पुत्री का सम्बन्ध
मत करो धरती का अनुबन्ध।