भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"बुद्ध - 1 / कल्पना मिश्रा" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कल्पना मिश्रा |अनुवादक= |संग्रह= }} {...' के साथ नया पृष्ठ बनाया) |
(कोई अंतर नहीं)
|
18:33, 27 फ़रवरी 2023 के समय का अवतरण
बु़द्ध
जिस क्षण तुमने त्याग दिया था
राजमहल, अपनी स्त्री और पुत्र को
जिस क्षण उमड़ी थी इतनी करुणा
कि हार गई थी मोह-माया
देख किसी वृद्ध को
जिस क्षण सब क्षणभंगुर लगा था
वही क्षण था बुद्धत्व का
कड़ी तपस्या के बाद
ज्ञान की प्राप्ति तो केवल
निर्वाण था,
जिस क्षण जान गए
सत्य, अहिंसा, अपरिग्रह, अस्तेय को
वही क्षण था बुद्धत्व का।
बुद्ध, तुम मौन रहे
साधते रहे हर क्षण खुद को
जीतते रहे स्वयं को
हराते रहे कामनाओं को
जो पा ले ये जब
बन सकता है बुद्ध!!