भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"स्वयं / कल्पना मिश्रा" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कल्पना मिश्रा |अनुवादक= |संग्रह= }} {...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

18:40, 27 फ़रवरी 2023 के समय का अवतरण

अपना दुःख खुद भोगना पड़ता है
अपना दर्द स्वयं सहना पड़ता है,
अपने कश्मकश से स्वयं जूझना पड़ता है,
अपने सत्य को स्वयं खोजना पड़ता है।

जीवन में तुम्हारे हिस्से दोनो पक्ष हैं
सुख तो शायद बाँट भी लो
दुःख कितना भी बाँट लो
कम नहीं होता,

अपने अनुभव खुद जोड़ने पड़ते हैं
जीवन का हर पग खुद चलना पड़ता है
अपनी मंजिल खुद तलाशनी होती है
अपने आप को स्वंय बचाना पड़ता है।

जीवन सबक, स्वंय सीखाता है
अपने फलसफे खुद ढूँढ़ने पड़ते हैं।
कोई तुम्हारा हो कर भी तुम्हारा नहीं
तुम अकेले हो, समर्थ हो, आगे बढो।