भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"पहली बारिश / कल्पना मिश्रा" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कल्पना मिश्रा |अनुवादक= |संग्रह= }} {...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

18:43, 27 फ़रवरी 2023 के समय का अवतरण

आज हुई पहली बारिश से धरती तृप्त हो गई
ये बारिश उसके कंठ ही नहीं
अपितु आत्मा तक छा गई ।
बारिश से प्रकृति के चेहरे पर मुस्कान आ गई
जीवन में, कण कण में जान आ गई

धूली-धूली सी जिंदगी, सब खुश हो गए
जैसे एक बालक खुश होता है माँ के प्यार को पाकर
सैनिक खुश होता है, देश की पुकार को पाकर
प्रेमी खुश होता है, प्रेमिका के दीदार को पाकर
मंच खुश होता है, नृत्यागना की झंकार को पाकर

पहली बारिश की भीनी भीनी खुशबू से
सब सराबोर हो गए
चहुँ ओर हरियाली से, चाय की प्याली से
सब चितचोर हो गए ।

एक संगीत सा बजने लगा सबके मन में
एक महक सी आने लगी सबके तन से
जीवंतता झलकने लगी सबके जीवन में
फूल-फूल खिल गए, प्रेम उपवन में ।
आज हूई पहली बारिश से धरती तृप्त हो गई ।।