भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"गरीबी / कल्पना मिश्रा" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कल्पना मिश्रा |अनुवादक= |संग्रह= }} {...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

18:44, 27 फ़रवरी 2023 के समय का अवतरण

गरीब के पैदा होने पर जश्न
और मरने पर मातम नहीं होता ।
गरीब का कोई वजुद नहीं होता
उसकी गरीबी का वजुद होता है ।
गरीब की कोई ईज्जत नहीं होती
कोई भी, कभी भी, किसी भी बात पर
उसे धुत्कार सकता है ।
गरीब का कोई सपना नहीं होता
दो जून की रोटी उसके सारे सपने
खरीद लेती है ।
गरीब का अपना कुछ नहीं होता,
सिवाय उसकी गरीबी के
गरीब के पास अभिव्यक्ति का कोई माध्यम
नहीं होता
जिसमें वह अपनी दबी कुचली जिंदगी
का फलसफा लिख सके ।।