भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"हंगामा है क्यूँ बरपा / अकबर इलाहाबादी" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
छो ()
पंक्ति 8: पंक्ति 8:
  
 
ना-तजुर्बाकारी से वाइज़ की ये बातें हैं<br>
 
ना-तजुर्बाकारी से वाइज़ की ये बातें हैं<br>
uस रंग को क्या जाने, पूछो तो कभी पी है<br><br>
+
इस रंग को क्या जाने, पूछो तो कभी पी है<br><br>
  
 
वाइज़= धर्मोपदेशक<br>
 
वाइज़= धर्मोपदेशक<br>

19:12, 15 नवम्बर 2008 का अवतरण

हंगामा है क्यूँ बरपा थोड़ी सी जो पी ली है
डाका तो नहीं डाला, चोरी तो नहीं की है

ना-तजुर्बाकारी से वाइज़ की ये बातें हैं
इस रंग को क्या जाने, पूछो तो कभी पी है

वाइज़= धर्मोपदेशक

उस मय से नहीं मतलब दिल जिस से है बेगाना
मक़सूद है उस मय से, दिल ही में जो खिंचती है

मक़सूद= मनोरथ

वाँ दिल में कि सदमे दो या जी में के सब सह लो
उन का भी अजब दिल है मेरा भी अजब जी है

हर ज़र्रा चमकता है अनवार-ए-इलाही से
हर साँस ये कहती हम हैं तो ख़ुदा भी है

अनवार-ए-इलाही= दैवी प्रकाश

सूरज में लगे धब्बा, फ़ितरत के करिश्मे हैं
बुत हम को कहे काफ़िर, अल्लाह की मर्ज़ी है

फ़ितरत= प्रकृति