"Current events" के अवतरणों में अंतर
(→कृष्ण मित्र को गोलवलकर काव्य पुरस्कार) |
|||
पंक्ति 1: | पंक्ति 1: | ||
== कृष्ण मित्र को गोलवलकर काव्य पुरस्कार == | == कृष्ण मित्र को गोलवलकर काव्य पुरस्कार == | ||
− | 8 अक्टूबर,2006 | + | '''8 अक्टूबर,2006''' |
'''संस्कार भारती दिल्ली की ओर से सूर घाट, जमना के तट पर वाल्मिकी जयन्ती व गुरू गोलवलकर जन्म शताब्दी के उपलक्ष में आयोजित शरद स्वागत कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया । भाजपा के नेता श्री लाल कृष्ण अडवाणी व श्रीमती सुषमा स्वराज ने राष्ट्रीय कवि कृष्ण मित्र को गुरू गोलवलकर काव्य पुरस्कार 2006 से सम्मानित किया गया ।इस अवसर पर आयोजित कवि सम्मेलन में श्री गोविंद व्यास, श्री मुनव्वर राणा, श्री गोपाल अरोडा, श्री कमलेश मौर्य, श्री गजेन्द्र सोलंकी, श्री लाजपत राय विकट, श्रीमती ॠतु गोयल, डा. सुनील जोगी ने काव्य पाठ किया व श्री राजेश चेतन कवि सम्मेलन का सफल संचालन किया । संस्कार भारती के महामंत्री अनुपम भटनागर ने सभी का धन्यवाद किया ।''' | '''संस्कार भारती दिल्ली की ओर से सूर घाट, जमना के तट पर वाल्मिकी जयन्ती व गुरू गोलवलकर जन्म शताब्दी के उपलक्ष में आयोजित शरद स्वागत कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया । भाजपा के नेता श्री लाल कृष्ण अडवाणी व श्रीमती सुषमा स्वराज ने राष्ट्रीय कवि कृष्ण मित्र को गुरू गोलवलकर काव्य पुरस्कार 2006 से सम्मानित किया गया ।इस अवसर पर आयोजित कवि सम्मेलन में श्री गोविंद व्यास, श्री मुनव्वर राणा, श्री गोपाल अरोडा, श्री कमलेश मौर्य, श्री गजेन्द्र सोलंकी, श्री लाजपत राय विकट, श्रीमती ॠतु गोयल, डा. सुनील जोगी ने काव्य पाठ किया व श्री राजेश चेतन कवि सम्मेलन का सफल संचालन किया । संस्कार भारती के महामंत्री अनुपम भटनागर ने सभी का धन्यवाद किया ।''' | ||
− | |||
− | |||
− | |||
− | |||
== प्रख्यात गीतकार श्री मधुर शास्त्री नहीं रहे । == | == प्रख्यात गीतकार श्री मधुर शास्त्री नहीं रहे । == |
09:21, 14 अक्टूबर 2006 का अवतरण
विषय सूची
कृष्ण मित्र को गोलवलकर काव्य पुरस्कार
8 अक्टूबर,2006 संस्कार भारती दिल्ली की ओर से सूर घाट, जमना के तट पर वाल्मिकी जयन्ती व गुरू गोलवलकर जन्म शताब्दी के उपलक्ष में आयोजित शरद स्वागत कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया । भाजपा के नेता श्री लाल कृष्ण अडवाणी व श्रीमती सुषमा स्वराज ने राष्ट्रीय कवि कृष्ण मित्र को गुरू गोलवलकर काव्य पुरस्कार 2006 से सम्मानित किया गया ।इस अवसर पर आयोजित कवि सम्मेलन में श्री गोविंद व्यास, श्री मुनव्वर राणा, श्री गोपाल अरोडा, श्री कमलेश मौर्य, श्री गजेन्द्र सोलंकी, श्री लाजपत राय विकट, श्रीमती ॠतु गोयल, डा. सुनील जोगी ने काव्य पाठ किया व श्री राजेश चेतन कवि सम्मेलन का सफल संचालन किया । संस्कार भारती के महामंत्री अनुपम भटनागर ने सभी का धन्यवाद किया ।
प्रख्यात गीतकार श्री मधुर शास्त्री नहीं रहे ।
हिन्दी के प्रख्यात गीतकार श्री मधुर शास्त्री जी निधन दिनांक 4 अक्टूबर को अचानक हो गया । 74 वर्षीय श्री शास्त्री हिन्दी मंच के बहुत ही लोकप्रिय गीतकार रहे । अपने जीवन में शास्त्री जी ने 8 काव्य संग्रह हिन्दी साहित्य को दिये । उनके दुखद निधन से हिन्दी साहित्य ने एक महान गीतकार खोया है । शास्त्री जी के चरणों मे विनम्र श्रद्धांजलि ।
'हरियाणा का सर्वश्रेष्ठ कवि सम्मेलन'
कैथल,हरियाणा (24 सितंबर,2006) महाराजा अग्रसैन का दिव्य दरबार, भव्य, दिव्य मंच, मंच के एक ओर आगन्तुक अतिथि जिनमें दिल्ली सरकार के लोकप्रिय मंत्री श्री मंगत राम सिंघल व दूसरी ओर सरस्वती पुत्र कविगण, सामने हजारों की जो भीड जो मन्त्र मुग्ध होकर कविता सुनने आई है ।
हर वर्ष की भाँति एक यादगार काव्य अनुष्ठान आरम्भ हुआ । डा सुनील जोगी, डा मंजु दीक्षित, श्री गजेंद्र सोलंकी, श्री सुनील साहिल, श्री जगबीर राठी व देवेश तिवारी के काव्य पाठ पर जन समुदाय झूम रहा था । दिल्ली के युवा कवि राजेश चेतन कुशलता पूर्वक मंच संचालन कर रहे थे । इस समारोह को सफ़ल बनाने में श्री प्रवीण चौधरी, श्री राजेन्द्र गुप्ता व श्री श्याम सुंदर बंसल का सहयोग रहा ।
हिन्दी का एक लघु दीप - ओमान
मस्कट ( 8 अक्टूबर ), मस्कट ओमान की राजधानी, सुंदर, सुसस्जित, एक ओर समन्दर,दूसरी ओर पहाड, शापिंग माल, होटल्स, 25 लाख की आबादी के ओमान देश की एक चौथाई जनसंख्या यहां निवास करती है । अगर आपको अंग्रेजी नही आती ना ही अरबी आती तो घबराना नहीं ओमान मे हिन्दी से भी आपका काम बखूबी चलेगा । दिल्ली से अहमदाबाद होते जैसे ही मस्कट पहुँचे इंडियन सोशल क्लब के श्री सी एम सरदार, श्री गजेश धारीवाल , श्री वीर सिंह और श्री एन डी भाटिया ने सपरिवार पुष्पगुच्छों से कवियों का गर्मजोशी से अभिनन्दन किया, ओमानी नागरिक विस्मय से इस समारोह को देख रहे थे । इस लघु समारोह के बाद हास्य आचार्य श्री ओम प्रकाश आदित्य के नेतृत्व में युवा कवियों के दल ने अलग अलग गाडियों में शहर के प्रतिष्ठित होटल रामी की ओर प्रस्थान किया ।
लूलू शापिंग माल में काउंटर संभाले ओमानी लडकियों की सक्रियता देख कर अच्छा लगा, सब तरफ भारतीय परिवेश, भारतीय लोग और हिन्दी, मानो ओमान में नहीं दिल्ली में ही घूम रहें हों । इंडियन स्कूल, मस्कट के हिन्दी विभाग के अध्यक्ष श्री द्विवेदी ने बताया कि उनके विद्यालय में बालको में हिन्दी पढने का काफी उत्साह है लेकिन अभिभावक जन की हिन्दी उपेक्षा से वे परेशान दिखाई पडे ।
ओमान के सुल्तान के निजी होटल अलबूस्तान का बडा हाल जिसकी क्षमता लगभग 1500 है समय से पूर्व ही खचाखच भर गया था कार्यक्रम के संयोजक सरदार साहब ने बडे चुटीले अंदाज में कवि सम्मेलन के स्वागत सत्र का संचालन करते हुये बताया कवि सम्मेलन को ले कर लोगों में सर्वाधिक उत्साह है, श्रोताओं में केवल भारतीय ही नहीं अपितु ओमानी, पाकिस्तानी व बंगलादेशी भी होते है और फिर शुरु हुआ डा सुनील जोगी के सधे हुये संचालन में कवि सम्मेलन, एक ओर जहॉ लखनऊ के सर्वेश अस्थाना ने अपने सांसद व पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी जी पर तीखे व्यंग्य बाण छोडे दूसरी ओर राजस्थान के संजय झाला ने सोनिया जी को निशाना बनाया, राजेश चेतन की कविता अमरीका के व्हाईट हाऊस पे तिरंगा को भी लोगों ने पसन्द किया, प्रवीण शुक्ल की भूकम्प त्रासदी कविता के साथ ही हंसी ठहाकों के बीच पहले दौर का कवि सम्मेलन सम्पन्न हुआ।
ठहाकों के बीच दूसरा दौर महेन्द्र अजनबी ने आरम्भ किया, जहां उन्होनें भूत वाली कविता के माध्यम से मानवीय संवेदनाओं पर तीखा प्रहार किया, वही शायर तह्सीन मुनवर ने शहनाई सम्राट बिसमिल्लाह को याद किया । सुनील जोगी की पत्नी सौन्दर्य कविता पर लोग झूम रहे थे और समापन में आदित्य जी की माडर्न शादी कविता का भी लोगों ने भरपूर आनन्द लिया ।
इंडियन सोशल क्लब, इंडियन स्कूल, भारत के कवि, भारत सरकार और भारत के हिन्दी संगठन यदि मिलकर कार्य करें इस छोटे से देश में हिन्दी का बडा काम हो सकता है । ओमान के हिन्दी प्रेमियों को साधुवाद्।
-राजेश चेतन 9811048542
अय्यप्प पणिक्कर नहीं रहे
मलयालम के सुप्रसिद्ध कवि, समीक्षक और दार्शनिक डा अय्यप्प पणिक्कर का २३ अगस्त 2006 को त्रिवेंद्रम में निधन हो गया। वे मलयालम कविता में आधुनिक चेतना के प्रवर्तक माने जाते हैं। उन्होंने अपनी उपस्थिति और रचनात्मक प्रतिभा से केवल साहित्य ही नहीं बल्कि केरल के समस्त बुद्धिजीवी समाज को प्रभावित किया।
१२ सितंबर १९३० को कावालम के एक गाँव में जन्मे इस महाकवि की कविताएं 'अय्यप्प पणिक्करुडे कृतिकल' शीर्षक से चार भागों में तथा निबंध 'अय्यप्प पणिक्करुडे लेखनङ्ल्' शीर्षक से पांच भागों में संग्रहित हैं।
उन्होंने अमेरिका के इंडियाना विश्वविद्यालय से अंग्रेज़ी साहित्य में डाक्टरेट की उपाधि प्राप्त करने के बाद येल व हार्वर्ड विश्वविद्यालयों में उच्चतर शोध कार्य किया। १९६५ में वे केरल विश्वविद्यालय में अंग्रेज़ी के प्राध्यापक नियुक्त हुए तथा विभागाध्यक्ष बन कर सेवानिवृत्त हुए। उन्होंने अनेक ग्रंथों का कुशल संपादन किया, जिनमें शेक्सपियर के संपूर्ण साहित्य का मलयालम अनुवाद और समस्त मध्ययुगीन भारतीय साहित्य का अंग्रेज़ी अनुवाद अत्यंत महत्वपूर्ण समझे जाते हैं। वे अपने जीवनकाल में अनेक साहित्यिक, शैक्षिक और सांस्कृतिक संस्थाओं के पदाधिकारी भी रहे।
इन विशिष्ट साहित्यिक सेवाओं के लिए उन्हें देश विदेश के अनेक पुरस्कारों से सम्मानित किया गया, जिनमें एक से अधिक साहित्य अकादमी पुरस्कार, भारत सरकार का पद्मश्री [२००४], तथा सरस्वती सम्मान [2006] प्रमुख हैं।
राजेश चेतन काव्य पुरस्कार
सांस्कृतिक मंच, भिवानी द्वारा युवा गीतकार डा. रमाकान्त शर्मा को ‘राजेश चेतन काव्य पुरस्कार’भिवानी ८ अगस्त २००६, सांस्कृतिक मंच, भिवानी द्वारा भिवानी में जन्मे अंतर्राष्ट्रीय कवि श्री राजेश चेतन के जन्मदिन पर उनके नाम से एक पुरस्कार आरंभ किया गया। नेकीराम शर्मा सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम में श्री महेन्द्र कुमार, उपायुक्त्त भिवानी मुख्य अतिथि के रुप मे उपस्थित थे व बी टी एम के महाप्रबंधक श्री राजेन्द्र कौशिक ने समारोह की अध्यक्षता की, साहित्य अकादमी हरियाणा के निर्देशक श्री राधेश्याम शर्मा के सान्निध्य व श्री राजेश चेतन की उपस्थिति में युवा गीतकार डा. रमाकान्त शर्मा को ‘राजेश चेतन काव्य पुरस्कार’ अर्पित किया गया।
पुरस्कार वितरण के बाद एक कवि सम्मेलन का आयोजन भी किया गया जिसमें पूज्यसंत मुनि जयकुमार, श्री महेन्द्र शर्मा, श्री गजेन्द्र सोलंकी, डा. रश्मि बजाज, श्रीमती अनीता नाथ तथा अरुण मित्तल ‘अद्भुत’ ने काव्य पाठ किया। कवि सम्मेलन का संचालन प्रख्यात कवि श्री गजेन्द्र सोलंकी ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन संस्था के महामंत्री श्री जगतनारायण ने किया।
समारोह में सर्वश्री बुद्धदेव आर्य, गिरधर, डा आर डी शर्मा, भारत भूषण जैन, सुरेंद्र जैन, सज्जन एडवोकेट की विशिष्ट उपस्तिथि नें समारोह को गरिमा प्रदान की।