भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"प्रेम सर्जन है / गुन्नार एकिलोफ़" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=गुन्नार एकिलोफ़ |संग्रह=मुश्किल से खुली एक खिड...) |
(कोई अंतर नहीं)
|
02:10, 24 नवम्बर 2008 का अवतरण
प्रेम सर्जन है
प्रेम धँस सकता है छुरी की भाँति तुम्हारे माँस में,
प्रेम कर सकता है हृदय की शल्य-चिकित्सा,
प्रेम कर सकता है तुम्हारा खतना,
शायद तुम मानो नहीं,
मगर मैं जानता हूँ : प्रेम
रेंग सकता है
तुम्हारी त्वचा में, तुम्हारे रोम में, तुम्हारी चाल में
प्रेम के वास्ते कोई उपचार नहीं,
सिवाय सर्जन की छुरी के ।