भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"दुख / एकांत श्रीवास्तव" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=एकांत श्रीवास्तव |संग्रह=मिट्टी से कहूंगा धन्...)
 
(कोई अंतर नहीं)

07:24, 25 नवम्बर 2008 के समय का अवतरण

दुख वह है
जो आँसुओं के सूख जाने के बाद भी
रहता है
ढुलकता नहीं मगर मछली की आँख-सा
रहता है डबडब

जो नदी की रेत में अचानक चमकता है
चमकीले पत्थर की तरह
जब हम उसे भूल चुके होते हैं

दुख वह है
जिसमें घुलकर
उजली हो जाती है हमारी मुस्कान

जिसमें भीगकर
मज़बूत हो जाती हैं
हमारी जड़ें ।