भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"जोड़ना / एरिष फ़्रीड" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=एरिष फ़्रीड |संग्रह=वतन की तलाश / एरिष फ़्रीड }} <P...)
 
(कोई अंतर नहीं)

00:52, 27 नवम्बर 2008 के समय का अवतरण

कहा जाता है
एक कवि
वो होता है
जो लफ़्ज़ों को
जोड़ता है

बात सही नहीं है

एक कवि
वो होता है
जिसे लफ़्ज़
किसी हद तक
जोड़कर साबुत बनाते हैं

अगर उसकी क़िस्मत अच्छी हो

अगर उसकी क़िस्मत बुरी हो
तो यही लफ़्ज़ उसे
फाड़कर टुकड़े-टुकड़े कर देते हैं


मूल जर्मन भाषा से अनुवाद : उज्ज्वल भट्टाचार्य