भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"उस रोज़ भी / अचल वाजपेयी" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
छो (हिज्जे)
छो
पंक्ति 17: पंक्ति 17:
 
जो जन्मजात बहरा था
 
जो जन्मजात बहरा था
  
उन लोगों को सौंप दी यात्राएँ
+
उन लोगों को सौपॅ  दी यात्राएँ
  
 
जो स्वयं बैसाखियों के आदी थे
 
जो स्वयं बैसाखियों के आदी थे

13:47, 19 दिसम्बर 2008 का अवतरण

उस रोज़ भी रोज़ की तरह

लोग वह मिट्टी खोदते रहे

जो प्रकृति से वंध्या थी

उस आकाश की गरिमा पर

प्रार्थनाएँ गाते रहे

जो जन्मजात बहरा था

उन लोगों को सौपॅ दी यात्राएँ

जो स्वयं बैसाखियों के आदी थे

उन स्वरों को छेड़ा

जो सदियों से मात्र संवादी थे

पथरीले द्वारों पर

दस्तकों का होना भर था

वह न होने का प्रारंभ था