भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"वापस-2 / अरुण कमल" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अरुण कमल |संग्रह= }} <Poem> मैं वहाँ भी गया जहाँ नदी स...)
(कोई अंतर नहीं)

20:38, 19 दिसम्बर 2008 का अवतरण


मैं वहाँ भी गया जहाँ नदी सागर से मिलती थी
वहाँ भी जहाँ मैदान पहाड़ों में ढलते थे
मैं वहाँ भी गया जहाँ झीलों का जल मीठा था
और वहाँ भी जहाँ पहाड़ थे नमक के

मैं इस तरह घूमता रहा जैसे मेरा कुछ खो गया हो
जैसे मेरी एक चप्पल, आधी देह, मैंने सब-कुछ उलट कर देखा

वह स्त्री जो काली मिट्टी से बनी थी
वो स्त्री जो चावल का दाना थी साफ़-सुडौल
वह स्त्री जो पीतल की बनी थी
जो उड़हुल के फूल का कत्थई अंधेरा थी
हर बार लगा जैसे मेरी साँस पूरी नहीं हो रही
लगा जैसे मैं रास्ता भूल गया
और घूमते-घूमते एक बार फिर वहीं आ गया जहाँ से चला था
दरवाज़े का एक पल्ला खुला था
और आंगन में एक पौधा सूखते-सूखते हरा था
एक बेल पक-पक कर कच्चा होता बार-बार।