भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"सेतु / प्रभात रंजन" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=प्रभात रंजन |संग्रह= }} <Poem> सेतु रौंदा गया है हर बा...)
 
(कोई अंतर नहीं)

14:59, 23 दिसम्बर 2008 के समय का अवतरण

सेतु रौंदा गया है हर बार
दोनों ओर से वह
ठोकरें ही आज तक खाता रहा है
और फिर भी
यात्रियों को पार पहुँचाता रहा है-

...और अबकी बार भी ओ सेतु मेरे
तुम सहो-
दाँत भींचे रहो-
पेट के बल लेट
यूँ ही पीठ पर से पैर रखकर गुज़र जाने दो इन्हें-

इस अनवरत रौंदे जाने में
चाहे तुम एक दिन जर्जर हो
ढह जाओ
यदि आज ये नहीं...
तो कभी ज़रूर
तुम्हारी ढही काया के स्थान पर
स्मारक बनाएंगे।