भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"ईश्वर से अधिक हूँ / नवल शुक्ल" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=नवल शुक्ल |संग्रह=दसों दिशाओं में / नवल शुक्ल }} <P...)
 
(कोई अंतर नहीं)

13:23, 2 जनवरी 2009 के समय का अवतरण

एक पूरी आत्मा के साथ
एक पूरी देह हूँ मैं
जिसे धारण करते हैं ईश्वर कभी-कभी
मैं एक आत्मा
एक देह
एक ईश्वर से अधिक हूँ।

ईश्वर युगों में सुध लेते हैं
इस पृथ्वी की
इस पृथ्वी के किसी भूभाग पर
जन्म लेते, करते हैं लीलाएँ
और अन्तर्ध्यान हो जाते हैं
यहाँ अपने रहने की क्षमता से बहुत पहले।

मैं ऎसा नहीं कर पाता हूँ
किसी भी जगह पर जनम लेकर
पूरे ब्रह्माण्ड के लिए सोचता हूँ
अपनी क्षमता से अधिक रहने की कोशिश करता हूँ।