भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"हालात / नवल शुक्ल" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=नवल शुक्ल |संग्रह=दसों दिशाओं में / नवल शुक्ल }} <P...) |
(कोई अंतर नहीं)
|
12:11, 3 जनवरी 2009 का अवतरण
सुनने में आया है
ठीक नहीं हैं हालात
कभी भी, कुछ भी हो सकता है
शटर गिर सकते हैं
सड़कें सूनी
गलियों में लोग जमा हो सकते हैं।
यह कभी भी हो सकता है
मिठाईयाँ बाँटते समय
फोड़ते समय पटाख़े
एजेंसियों से असंयमित ख़बर आते ही
छपते ही एक बौड़म अख़बार
हताशा में एक आदमी के चीखते ही।
यह अभी भी हो सकता है
और हम अपने घरों में बंद
जो हमने नहीं चाहा कभी
दस, बीस, पचास साल के जीव्न में।