भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"चार मुक्तक / रामेश्वर काम्बोज ‘हिमांशु’" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
 
पंक्ति 10: पंक्ति 10:
 
जोड़ने के काम में ज़िन्दगी हमने बिताई ।
 
जोड़ने के काम में ज़िन्दगी हमने बिताई ।
 
जो थी शक्ति तुम्हारी तोड़ने के काम आई ||
 
जो थी शक्ति तुम्हारी तोड़ने के काम आई ||
 
 
आज हमको है नहीं तनिक भी अफ़सोस मन में ।
 
आज हमको है नहीं तनिक भी अफ़सोस मन में ।
 
सदा ही उदास दिल में प्यार की ज्योति जगाई||
 
सदा ही उदास दिल में प्यार की ज्योति जगाई||

20:08, 6 जनवरी 2009 के समय का अवतरण


1.

जोड़ने के काम में ज़िन्दगी हमने बिताई ।
जो थी शक्ति तुम्हारी तोड़ने के काम आई ||
आज हमको है नहीं तनिक भी अफ़सोस मन में ।
सदा ही उदास दिल में प्यार की ज्योति जगाई||

2.

अपने लिए हम कब जिए ,नहीं जानते हैं ।
है पास नहीं दौलत हमारे- मानते हैं ||
पर नहीं कर्ज़ हमारे सिर पर है किसी का ।
कौन अपना यहाँ पराया पहचानते हैं ||

3.

हाँ उनका कर्ज़ हमारे सिर पर अब तक चढ़ा है।
जिन्होंने हमारे उर के हर कम्पन को पढ़ा है ||
जिक्र तक भी नहीं किया है जिन्होंने प्यार देकर ।
उनके बल पर हमारा हर क़दम आगे बढ़ा है ।।

4.

धर्म नहीं इंसान को इंसान से है बाँटता ।
धर्म नहीं जुनून में कभी सिर किसी का काटता ||
जग में दु:ख का या दर्द का नाम कुछ होता नहीं
धर्म वह जो राह की हर खाई को है पाटता ||