भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"प्रिया-12 / ध्रुव शुक्ल" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=ध्रुव शुक्ल |संग्रह=खोजो तो बेटी पापा कहाँ हैं / ...) |
(कोई अंतर नहीं)
|
00:35, 12 जनवरी 2009 के समय का अवतरण
शब्द अपनी राह चला जा रहा है
उसकी कोई कामना नहीम
सब उसे घेर कर आगे बढ़ रहे हैं
वह धीरे-धीरे चल रही है
किसी से कुछ नहीं कहती
कुछ कह रही है शायद- सब सुनते हैं
किसी की ओर देखती तक नहीं
सब देख रहे है- देख रही है शायद
सब सोचते हैं-
उसके चेहरे पर सूर्य उदित हो
ऎसी हवा चले
उसकी चुनरी उड़ जाए
इतना पानी बरसे
उसके वस्त्र पारदर्शी हो जाएँ
आए ऎसी बाढ़
वह पार न पा सके
रात रुक जाए गाँव में
अकेली
मेला देखने आई है प्रिया